NCERT Rimjhim Class 2 Chapter 2 भालू ने खेली फुटबॉल Question with Answer

Rimjhim Class 2


Chapter - 2 भालू ने खेली फुटबॉल

NCERT Rimjhim Class 2 Chapter 2 भालू ने खेली फुटबॉल के सभी प्रश्नों के उत्तर इस प्रश्न उत्तर के सीरीज में दिया गया है। सभी विद्यार्थी इन प्रश्नोंत्तर को याद करें।




Rimjhim Class 2 भालू ने खेली फुटबॉल Question with Answer

कहानी से :

प्रश्न 1: शेर के बच्चे ने पेड़ की डाल क्यों पकड़ी ? 

उत्तर : पेड़ से जमीन पर गिरने से  बचने के लिए शेर के बच्चे ने पेड़ के डाल पकड़ी। 


प्रश्न 2 : शेर का बच्चा क्यों दहाड़ा ?

उत्तर : हड़बड़ी में डर के मारे शेर का बच्चा दहाड़ा। 


प्रश्न 3 : भालू साहब किस बात पर पछताए ?

उत्तर : भालू साहब शेर के बच्चे को फुटबॉल समझकर उछाल दिए थे जिसके कारन शेर के बच्चे को चोट भी लग सकती थी।  इस बात को लेकर पछताए। 

प्रश्न 4 : भालू ने क्यों कहा ओह! किस आफत में फँसा ? 

उत्तर : शेर का बच्चा उसे बार- बार उछालने के लिए कह रहा था और भालू साहब उछालते उछालते थक गए थे। इसलिए उन्होंने कहा ओह किस आफ़त में फंस गया। 



क्या होता अगर 


प्रश्न 1:  भालू शेर के बच्चे को न पकड़ता ?

उत्तर : तो शेर का बच्चा नीचे जमीन पर गिर जाता और उसको चोट भी लग सकती थी। 

प्रश्न : शेर का बच्चा नौ दो ग्यारह न होता ?

उत्तर : यदि शेर का बच्चा नौ दो ग्यारह न होता तो माली शेर के बच्चे से हर्जाना वसूल करता या हर्जाने के रूप में उससे काम करवाता। 


इसे भी पढ़ें :





Post a Comment

0 Comments